सकारात्मक वैश्विक संकेतों से सोना 0.16 प्रतिशत चढ़ा

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 26, 2016 1:47PM
मजबूत वैश्विक संकेतों से सोने का वायदा भाव 0.16 प्रतिशत चढ़कर 29,989 रपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का दिसंबर अनुबंध 47 रुपये या 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 29,989 रुपये प्रति दस ग्राम रहा।
नयी दिल्ली। मजबूत वैश्विक संकेतों से सोने का वायदा भाव 0.16 प्रतिशत चढ़कर 29,989 रपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का दिसंबर अनुबंध 47 रुपये या 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 29,989 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। इसमें 606 लॉट का कारोबार हुआ।
इसी तरह सोने का फरवरी अनुबंध 35 रुपये या 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 29,975 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसमें दस लॉट का कारोबार हुआ। इस बीच, सिंगापुर में सोना आज 0.16 प्रतिशत चढ़कर लगभग तीन सप्ताह के उच्चस्तर 1,275.10 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़