Gold-Silver Price| सोने की कीमत में हुई शानदार बढ़ोतरी, यहां देखें कीमत

gold shop
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Mar 28 2024 12:40PM

सोने की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सोने का भाव उछलकर अब 67 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक हो गया है। सोने की कीमत में आने वाले दिनों में अधिक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

सोने की कीमत में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आंकड़ों के अनुसार सोने की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। इसी के साथ सोने की कीमत अधिक हो गई है। बीते कुछ दिनों से ही सोने की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सोने का भाव उछलकर अब 67 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक हो गया है।

जानकारों का मानना है कि सोने की कीमत में आने वाले दिनों में अधिक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। हालांकि बुधवार को कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी। इसके बाद गुरुवार को एक बार फिर से कीमतों में इजाफा दिख रहा है। सोने की कीमत अब बढ़ोतरी हुई है। एक समय था जब सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 63 हजार रुपये पर थी वहीं अब सोने की कीमत 67 हजार को पार कर चुकी है। अगर आप भी सोना खरीदना चाह रहे हैं तो खरीदने से पहले सोने की कीमत यहां जरुर जांच लें।

ये है सोने की कीमत

एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने की कीमत 28 मार्च को 66,531 रुपये पर है। वहीं 5 जून को डिलीवर होने वाला सोना 67,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। वहीं अगर चांदी की कीमत की बात करें तो चांदी की कीमत 74,801 रुपये पर है। चांदी के भाव में भी सोने की कीमत की तरह इजाफा देखने को मिल रहा है।

सोने की वैश्विक कीमत की बात करें को इसमें भी तेजी दिख रही है। सोने का वैश्विक भाव 2.80 डॉलर की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। सोने के वैश्विक बाजार में तेजी देखने को मिल रही है, जिस कारण भारत में भी इसकी कीमतों पर असर पड़ा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़