सोने की कीमतें प्रभावित करने में $ के उतार-चढ़ाव की भूमिका बढ़ी: WGC

Gold tracks US dollar as interest rates take a back seat, says WGC
[email protected] । Apr 24 2018 3:12PM

सोने की कीमतों को प्रभावित करने वाले कारकों में अब अमेरिका में ब्याज दरों के बदलाव की उतनी भूमिका नहीं रही है लेकिन डॉलर की चाल एक बार फिर इसे प्रभावित करने वाला प्रमुख संकेतक बन गई है।

मुंबई। सोने की कीमतों को प्रभावित करने वाले कारकों में अब अमेरिका में ब्याज दरों के बदलाव की उतनी भूमिका नहीं रही है लेकिन डॉलर की चाल एक बार फिर इसे प्रभावित करने वाला प्रमुख संकेतक बन गई है। यह बात विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) ने अपनी रपट में कही है। रपट के अनुसार आने वाले महीनों में यह रुख जारी रह सकता है। यहां तक कि डॉलर के पूरी तरह सोने के रुख को बयान नहीं करने के बावजूद सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव उस पर निर्भर कर सकता है।

रपट में कहा गया है कि निवेशक अक्सर डॉलर की चाल को सोने के प्रदर्शन के आकलन के लिए इस्तेमाल करते हैं। हालांकि पिछले कुछ सालों से छोटी अवधि में सोने की चाल अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने की संभावनाओं और नीति के सरलीकरण से तय हो रही थी। अपने हालिया निवेश अपडेट में डब्ल्यूजीसी ने कहा कि, ‘हमारा आकलन बताता है कि सोने और अमेरिकी ब्याज दरों का आपसी संबंध दरक रहा है जबकि अमेरिकी डॉलर फिर से सोने की चाल का एक मुख्य संकेतक बन गया है।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़