सुंदर पिचाई एल्फाबेट के निदेशक मंडल में शामिल

Googles Sundar Pichai to join Alphabets board
[email protected] । Jul 25 2017 2:15PM

सर्च इंजन कंपनी गूगल के भारत में जन्मे मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई को एल्फाबेट के निदेशक मंडल में नियुक्त किया गया है। एल्फाबेट इंक गूगल की मातृ कंपनी है।

सान फ्रांसिस्को। सर्च इंजन कंपनी गूगल के भारत में जन्मे मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई को एल्फाबेट के निदेशक मंडल में नियुक्त किया गया है। एल्फाबेट इंक गूगल की मातृ कंपनी है। एल्फाबेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लैरी पेज ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में सुंदर बढ़िया काम कर रहे हैं। उन्होंने वृद्धि, साझेदारी और नवोन्मेषी उत्पादों को बढ़ावा दिया है। उनके साथ काम करने में मुझे काफी आनंद आता है और एल्फाबेट के निदेशक मंडल में उनके शामिल होने पर काफी रोमांचित हूं।’’

उल्लेखनीय है कि 45 वर्षीय पिचाई का जन्म भारत के चेन्नई में हुआ और उन्होंने अपनी पढ़ाई आईआईटी खड़गपुर से की।

All the updates here:

अन्य न्यूज़