नवंबर में खूब भरा सरकारी खजाना, GST Collections में आया 15% का उछाल

gst
ANI
अंकित सिंह । Dec 1 2023 7:41PM

सरकार ने आईजीएसटी से सीजीएसटी को 37,878 करोड़ रुपये और एसजीएसटी को 31,557 करोड़ रुपये का निपटान किया है। नियमित निपटान के बाद नवंबर, 2023 में केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 68,297 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 69,783 करोड़ रुपये है।

सरकार ने शुक्रवार को कहा कि नवंबर 2023 में जीएसटी राजस्व संग्रह लगभग 1.68 लाख करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 15% की बढ़ोतरी है। वित्त वर्ष 24 में छठी बार सकल जीएसटी संग्रह 1.6 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। विज्ञप्ति के अनुसार नवंबर, 2023 के महीने में सकल माल और सेवा कर (जीएसटी) राजस्व 1,67,929 करोड़ रुपये है, जिसमें से सीजीएसटी 30,420 करोड़ रुपये है, एसजीएसटी 38,226 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 87,009 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 39,198 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 12,274 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 1,036 करोड़ रुपये सहित) है।

इसे भी पढ़ें: RS 2000 Note: अभी भी वैध हैं 2000 रुपये के नोट, 97 फीसदी से ज्यादा बैंकों के पास हो चुके जमा

सरकार ने आईजीएसटी से सीजीएसटी को 37,878 करोड़ रुपये और एसजीएसटी को 31,557 करोड़ रुपये का निपटान किया है। नियमित निपटान के बाद नवंबर, 2023 में केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 68,297 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 69,783 करोड़ रुपये है। महीने के दौरान, घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से प्राप्त राजस्व से 20% अधिक है। मंत्रालय ने कहा कि यह छठी बार है कि सकल जीएसटी संग्रह वित्त वर्ष 24 में ₹1.60 लाख करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Modi की आर्थिक नीतियां कर रहीं कमाल, Indian Economy की तेजी के आंकड़ों से देश-दुनिया के आर्थिक विशेषज्ञ हैरान

मंत्रालय ने कहा कि नवंबर, 2023 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष 24 के लिए सकल जीएसटी संग्रह (13,32,440 करोड़ रुपये, औसतन 1.66 लाख रुपये प्रति माह) नवंबर, 2022 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष 23 के सकल जीएसटी संग्रह से 11.9% अधिक है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़