विस्तृत पूंजीगत सामान नीति शीघ्र लाएगी सरकार

सरकार शीघ्र ही विस्तृत पूंजीगत सामान नीति लाएगी ताकि वैश्विक प्रतिस्पर्धी क्षेत्र के लिए माहौल बनाया जा सके। भारी उद्योग विभाग में अतिरिक्त सचिव अंशु प्रकाश ने यह जानकारी दी।

सरकार शीघ्र ही विस्तृत पूंजीगत सामान नीति लाएगी ताकि वैश्विक प्रतिस्पर्धी क्षेत्र के लिए माहौल बनाया जा सके। भारी उद्योग विभाग में अतिरिक्त सचिव अंशु प्रकाश ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘पूंजीगत सामान के लिए हमारी नीति में अनेक तत्व हैं। अब हम उन सभी तत्वों को मिलाकर एक विस्तृत पूंजीगत सामान नीति बना रहे हैं जो कि देश में विनिर्माण व पूंजीगत सामान को प्रोत्साहित करेगी।’’

इस समय देश में पूंजीगत सामान की नीति पहले ही है जो कि 2015 से 2025 के लिए है। इसके साथ ही क्षेत्र की प्रतिस्पर्धी क्षमता बढाने के लिए दो साल की एक अलग योजना भी है।’ यहां सीआईआई के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि नयी नीति में सभी जरूरी तत्व शामिल होंगे।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़