एक लाख टन चना, मसूर दाल का आयात करेगी सरकार

[email protected] । Aug 17 2016 4:51PM

सरकार ने घरेलू बाजार में इनकी आपूर्ति बढ़ाने और बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए आगे और एक लाख टन चना और मसूर दाल का आयात करने का फैसला किया है।

दालों के दाम ऊंचे रहने के बीच सरकार ने घरेलू बाजार में इनकी आपूर्ति बढ़ाने और बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए आगे और एक लाख टन चना और मसूर दाल का आयात करने का फैसला किया है। इस बारे में फैसला उपभोक्ता मामले सचिव हेम पांडे की अगुवाई वाली अंतर मंत्रालयीय समिति ने लिया है। समिति की बैठक में कृषि, खाद्य, वाणिज्य एवं वित्त मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।

इस बैठक में सरकारी व्यापार कंपनी एमएमटीसी और सहकारिता संस्था नाफेड के अधिकारीगण भी मौजूद थे। खाद्य मंत्रालय द्वारा जारी वक्तव्य में कहा गया है, 'सरकार ने दालों का बफर स्टॉक को बढ़ाने के लिए आगे और 20,000 टन चना और 80,000 टन मसूर आयात का फैसला किया है।' वक्तव्य में कहा गया है कि राज्यों द्वारा समय पर पर्याप्त मात्रा में दालों का उठान नहीं किये जाने पर उपयुक्त समय में प्रभावी बाजार हस्तक्षेप के लिए बफर स्टॉक से दलहन जारी करने की वैकल्पिक प्रणाली के बारे में भी बैठक में विचार किया गया। बैठक में पाया गया कि हाल के सप्ताहों में दलहन कीमतों में गिरावट का रख बना है तथा दलहन की अधिक बुवाई के मद्देनजर आने वाले दिनों में इनके दाम में और गिरावट की उम्मीद है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़