निर्यात, घरेलू बाजार के लिए उत्पादों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत: Goyal

Goyal
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उत्पादों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उत्पादों की अच्छी गुणवत्ता निर्यात तथा घरेलू बाजारों, दोनों के लिए होनी चाहिए।

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उत्पादों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उत्पादों की अच्छी गुणवत्ता निर्यात तथा घरेलू बाजारों, दोनों के लिए होनी चाहिए। सिंथेटिक और रेयान कपड़ा निर्यात संवर्धन परिषद (एसआरटीईपीसी) द्वारा आयोजित निर्यात पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा, “समय आ गया है कि हमारी गुणवत्ता दुनिया में सबसे अच्छी हो। यह भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया के ग्राहकों की मांग है। घरेलू बाजार और निर्यात के लिए दो अलग-अलग गुणवत्ता के उत्पादों का समय चला गया है।”

उन्होंने कहा कि जल्द ही लगभग 2,000 उत्पाद गुणवत्ता नियंत्रण के अंतर्गत आएंगे। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने कहा, “हमें कमतर गुणवत्ता वाले उत्पादों का उपयोग बंद करना होगा। हमें उत्पादन का स्तर और गुणवत्ता पर ध्यान बढ़ाना होगा।” उन्होंने कहा कि पिछले साल के रिकॉर्ड निर्यात के बाद अभी तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इस साल भारत 750 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर देगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़