मंत्रियों के समूह ने की एयर इंडिया के विनिवेश पर चर्चा

Group of Ministers discusses disinvestment of Air India

किफायती विमानन सेवाएं देने वाली कंपनी इंडिगो ने एयर इंडिया के अंतरराष्ट्रीय परिचालन तथा उसकी सहयोगी इकाई एयर इंडिया एक्सप्रेस को खरीदने की इच्छा जाहिर की थी।

नयी दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में मंत्रियों के एक समूह ने सार्वजनिक विमानन कंपनी एयर इंडिया के रणनीतिक विनिवेश के तरीके पर विस्तार से चर्चा की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंत्रियों की यह बैठक करीब एक घंटे तक चली। इसमें नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू, रेल मंत्री पीयूष गोयल एवं अन्य मंत्री शामिल हुए। सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में कुछ भी ठोस नतीजा नहीं निकला और चर्चा आगे भी जारी रहेगी।

उन्होंने बताया कि एयर इंडिया के माल ढुलाई के कारोबार के लिए कम से कम दो प्रस्ताव आये हैं। उनके अनुसार, एक प्रस्ताव कूरियर कंपनी ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड का संचालन करने वाले तुषार जानी समूह की तरफ से आया है। उन्होंने कहा कि विस्तृत जानकारियां तत्काल नहीं दी जा सकती हैं। नागर विमानन सचिव आर एन चौबे ने बताया कि एयरपोर्ट सेवाएं देने वाली कंपनी कार्गो सर्विस सेंटर ने एयर इंडिया के जमीनी कामकाज को देखने वाली कंपनी एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड को खरीदने में दिलचस्पी जाहिर की है। एयर इंडिया की यह इकाई मुनाफे में रहती है। यह तुर्की की कंपनी सेलेबी और घरेलू कंपनी बर्ड ग्रुप के बाद एयर इंडिया की इस इकाई को खरीदने में दिलचस्पी दिखाने वाली तीसरी कंपनी है।

 

किफायती विमानन सेवाएं देने वाली कंपनी इंडिगो ने एयर इंडिया के अंतरराष्ट्रीय परिचालन तथा उसकी सहयोगी इकाई एयर इंडिया एक्सप्रेस को खरीदने की इच्छा जाहिर की थी। उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया लगातार घाटे में चल रही है। इसी के मद्देनजर सरकार ने मई में इसका विनिवेश करने का निर्णय लिया था। आर्थिक मामलों को देखने वाली मंत्रिमंडलीय समिति ने एयर इंडिया और उसकी पांच सहयोगी कंपनियों के रणनीतिक विनिवेश को 28 जून को मंजूरी दे दी थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़