जीएसटी परिषद की चार मई को बैठक, रिटर्न को सरल बनाना एजेंडे में शामिल

GST Council meet on May 4, simplifying returns on agenda
[email protected] । Apr 25 2018 6:09PM

वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की चार मई को बैठक होगी। बैठक में जीएसटी रिटर्न फार्म को सरल बनाने तथा अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था नियमों में जरूरी संशोधन समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की चार मई को बैठक होगी। बैठक में जीएसटी रिटर्न फार्म को सरल बनाने तथा अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था नियमों में जरूरी संशोधन समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। परिषद की 27 वीं बैठक वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये होगी। इसमें राज्यों के वित्त मंत्री शामिल हैं। बैठक में जीएसटीएन को सरकारी कंपनी में तब्दील करने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा। एक अधिकारी के अनुसार रिटर्न को सरल बनाने के बारे में निर्णय एजेंडे में ऊपर है।

सुशील मोदी की अगुवाई वाला मंत्रियों का समूह नये रिटर्न फार्म का तीन माडल पेश करेगा। डॉक्टरों ने जेटली को संक्रमण से बचने के लिये सार्वजनिक तौर पर सभाओं से बचने की सलाह दी है। इसीलिए बैठक वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये करने का फैसला किया गया। परिषद ने मार्च में जीएसटी रिटर्न को लेकर दो माडल पर चर्चा की थी तथा मंत्री समूह इसे और सरल बनाने के लिये काम करेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़