हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 24, 2017 12:44PM
जुलाई से सितंबर 2017 की अवधि में बढ़े डीए के बकाया का भुगतान नवंबर 2017 में किया जाएगा।
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) को मौजूदा चार प्रतिशत से बढ़ाकर वेतन का पांच प्रतिशत करने का फैसला किया है। वित्त विभाग के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि डीए में बढ़ोतरी एक जुलाई 2017 से प्रभावी होगी।
प्रवक्ता ने कहा कि बढे़ डीए की पहली किस्त का भुगतान नवंबर में मिलने वाले वेतन के साथ किया जाएगा। जुलाई से सितंबर 2017 की अवधि में बढ़े डीए के बकाया का भुगतान नवंबर 2017 में किया जाएगा।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़