विदेशी निवेशकों से 500 करोड़ जुटाएगी एचडीएफसी

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 13, 2016 2:52PM
आवास ऋण कंपनी एचडीएफसी विदेशी निवेशकों को रुपये वाले ‘मसाला’ बांड जारी कर 500 करोड़ रुपये जुटाएगी। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी है।
आवास ऋण कंपनी एचडीएफसी विदेशी निवेशकों को रुपये वाले ‘मसाला’ बांड जारी कर 500 करोड़ रुपये जुटाएगी। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा, ‘‘पूर्व में हुई कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में इस बारे में मंजूरी मिल गई है। कंपनी बाजार स्थिति के हिसाब से विदेशी निवेशकों को रुपये वाले बांड जारी कर धन जुटाएगी। इस निर्गम का आकार 500 करोड़ रुपये होगा।’’
इस साल जुलाई में कंपनी ने पहले मसाला बांड निर्गम के जरिये 3,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। इस निर्गम को 4.3 गुना अभिदान मिला था। रुपये वाले बांड या मसाला बांड वे उत्पाद हैं जिनके जरिये भारतीय इकाइयां विदेशी पूंजी बाजारों के जरिये धन जुटा सकती हैं। वहीं मुद्रा जोखिम बांड निवेशकों को उठाना पड़ता है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़