सेंसेक्स 306 अंक गिरा, निफ्टी 10,500 अंक से नीचे बंद

High fuel prices, weak rupee sink Sensex 300 points
[email protected] । May 23 2018 6:31PM

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 306 अंक गिरकर 34,344.91 अंक पर बंद हुआ जो पिछले एक महीने का निचला स्तर है। इसकी प्रमुख वजह धातु और तेल कंपनियों के शेयरों में जोरदार बिकवाली होना रहा।

मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 306 अंक गिरकर 34,344.91 अंक पर बंद हुआ जो पिछले एक महीने का निचला स्तर है। इसकी प्रमुख वजह धातु और तेल कंपनियों के शेयरों में जोरदार बिकवाली होना रहा। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बोझ को आपस में बांटने के लिए सरकार की ओर से कहे जाने की संभावना के बीच सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल, ओएनजीसी और ऑयल इंडिया लिमिटेड के शेयरों में बिकवाली का रुख देखा गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 306.33 अंक यानी 0.88% गिरकर 34,344.91 अंक पर बंद हुआ। हालांकि इसकी शुरूआत आज काफी बेहतर रही यह 34,656.63 अंक पर खुला और दिन में कारोबार के समय 34,668.47 अंक तक पहुंच गया। सेंसेक्स का 19 अप्रैल के बाद यह सबसे निचला स्तर है, तब यह 34,427.29 अंक के निचले स्तर पर बंद हुआ था। इसी प्रकार 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 106.35 अंक यानी 1.01% घटकर 10,430.35 अंक पर बंद हुआ है। दिन में कारोबार के दौरान यह 10.417.80 से 10,533.55 अंक के दायरे में रहा। हालांकि, आरंभिक आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1,651.63 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू सांस्थानिक निवेशकों ने 1,496.83 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार मोर्चे पर अनिश्चितता के बीच वैश्विक बाजार में भी कारोबार कमजोर बना रहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़