वेदांता का विदेशी जिंक कारोबार खरीदने की योजना बंद नहींः Hindustan Zinc CEO

Vedanta
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

मिश्रा ने तिमाही नतीजों पर एक चर्चा के दौरान उठे सवाल पर कहा कि जिंक इंटरनेशनल के अधिग्रहण संबंधी प्रस्ताव निदेशक मंडल के वापस नहीं लिए जाने तक यह योजना बंद नहीं हुई है।

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरुण मिश्रा ने कहा है कि मूल कंपनी वेदांता लिमिटेड की विदेशी परिसंपत्तियों को खरीदने की योजना अभी बंद नहीं की गई है। मिश्रा ने तिमाही नतीजों पर एक चर्चा के दौरान उठे सवाल पर कहा कि जिंक इंटरनेशनल के अधिग्रहण संबंधी प्रस्ताव निदेशक मंडल के वापस नहीं लिए जाने तक यह योजना बंद नहीं हुई है। उन्होंने जिंक इंटरनेशनल के अधिग्रहण प्रस्ताव को एक बड़ी सोच बताते हुए कहा कि निदेशक मंडल ने यही सोचकर इसके लिए हामी भरी थी।

उन्होंने कहा, ‘‘हम इस योजना पर काम कर रहे हैं। हमारा अब भी यह मानना है कि हिंदुस्तान जिंक के लिए हमें इसे अंजाम देना होगा।’’ हालांकि, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड में 29.54 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाली सरकार नहीं चाहती है कि कंपनी वेदांता लिमिटेड की विदेशी परिसंपत्तियों का अधिग्रहण करे। वेदांता ने अपना अंतरराष्ट्रीय जिंक कारोबार 2.98 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर हिंदुस्तान जिंक को बेचने का प्रस्ताव रखा था।

लेकिन सरकार इसे ऊंचा मूल्यांकन बताते हुए योजना का विरोध कर रही है। इस दिशा में आगे बढ़ने पर कानूनी कार्रवाई की भी धमकी दी गई है। शेयरों की बिक्री पेशकश के बारे में पूछे जाने पर मिश्रा ने कहा, ‘‘हम इसके 31 मार्च तक आने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। मुझे यकीन है कि सरकार इसके लिए उपयुक्त अवसर देख रही होगी।’’ सरकार हिंदुस्तान जिंक में अपनी बची हुई हिस्सेदारी की बिक्री की मंशा जता चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़