होंडा चालू वित्त वर्ष में अमेज समेत तीन नए मॉडल करेगी पेश

Honda banks on 3 new models to beat market growth in India this fiscal
[email protected] । Apr 30 2018 8:32AM

प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया चालू वित्त वर्ष में कार बाजार की तेजी को हासिल करने के लिए तीन नए मॉडल पर दांव लगा रही है।

बेंगलूरू। प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया चालू वित्त वर्ष में कार बाजार की तेजी को हासिल करने के लिए तीन नए मॉडल पर दांव लगा रही है। कंपनी की योजना अमेज, सीआर-वी और सिविक के नए मॉडल उतरने की है। कंपनी की बिक्री 2017-18 में 8 प्रतिशत बढ़कर 1,70,026 इकाई रही, जबकि 2016-17 में उसने 1,57,313 वाहन बेचे थे। बिक्री में वृद्धि के लिए कंपनी अगले महीने अपनी छोटी सेडान कार 'अमेज' का नया संस्करण पेश करेगी।

होंडा कार्स इंडिया (एचसीआईएल) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और बिक्री निदेशक राजेश गोयल ने कहा कि हमने चालू वित्त वर्ष के लिए तीन नए मॉडल तैयार किए हैं। वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी अपनी प्रीमियम एसयूवी सीआर - वी का नया संस्करण और सेडान कार सिविक पेश करेगी। गोयल ने कहा कि नई अमेज को लेकर हमारा मानना है कि यह पहले से बेहतर प्रदर्शन करेगी। यह हमारी बिक्री को बढ़ावा देने के साथ - साथ उत्पादों में हमारे द्वारा दी जाने वाली प्रौद्योगिकी को बढ़ाने में निर्णायक भूमिका अदा करेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़