होंडा ने पेश की एक्स-ब्लेड, कीमत 78,500 रुपये

Honda launches X-blade, priced at Rs 78,500
[email protected] । Mar 13 2018 4:30PM

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी 160 सीसी की स्पोर्ट मोटरसाइकिल को बाजार में पेश किया। इसकी दिल्लीमें शोरूम पर कीमत 78,500 रुपये है।

नयी दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी 160 सीसी की स्पोर्ट मोटरसाइकिल को बाजार में पेश किया। इसकी दिल्लीमें शोरूम पर कीमत 78,500 रुपये है। कंपनी ने पिछले महीने ऑटो एक्सपो में इस नए मॉडल को प्रदर्शित किया था।

कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष( बिक्री एवं विपणन) यदविंदर सिंह गुलेरिया ने एक बयान में कहा, ‘‘ हमने अपने वादे के अनुरुप मार्च 2018 से एक्स- ब्लेड की आपूर्ति शुरू कर दी है।’’ उन्होंने कहा कि नए मॉडल को नयी पीढ़ी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। एक्स- ब्लेड में 162.71 सीसी का इंजन है। यह 8500 आरपीएम पर1 3.93 बीएचपी की शक्ति पैदा करता है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़