नई दूरसंचार नीति 2018 में आने की उम्मीद: सचिव

Hopeful of new telecom policy in 2018: Secretary Aruna Sundararajan
[email protected] । Jul 12 2017 5:36PM

दूरसंचार मंत्रालय नई दूरसंचार नीति (एनटीपी) पर विचार विमर्श के लिए कार्यसमूहों का गठन करेगा और उसे उम्मीद है कि यह 2018 में वास्तविकता बन सकेगी।

दूरसंचार मंत्रालय नई दूरसंचार नीति (एनटीपी) पर विचार विमर्श के लिए कार्यसमूहों का गठन करेगा और उसे उम्मीद है कि यह 2018 में वास्तविकता बन सकेगी। दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन ने आज यह बात कही। सुंदरराजन ने आईसीटी पर एक कार्यक्रम ‘एन्जेंडरिंग न्यू गवर्नेंस स्ट्रक्चर’ के मौके पर अलग से बातचीत में कहा, ‘‘यह नीति जल्द आने वाली है। नीति मुख्य रूप से सभी के लिए इंटरनेट, अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकियों मसलन 5जी और इंटरनेट आफ थिंग्स, कौशल विकास और सुरक्षा पर केंद्रित होगी।’’

दूरसंचार सचिव ने कहा, ‘‘हम एनटीपी पर काम शुरू कर रहे हैं। इसके लिए हम कार्यसमूह और समितियां बना रहे हैं।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या दूरसंचार विभाग को नई नीति 2018 में किसी समय आने की उम्मीद है, सुंदरराजन ने कहा, ‘‘हां हम इसकी उम्मीद करते हैं।’’ संगोष्ठी को संबोधित करते हुए दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि आगामी नीति एप्लिकेशन आधारित होगी, जबकि मौजूदा नीति कनेक्टिविटी आधारित हैं। मंत्री ने कहा कि यह नीति अंतिम उपयोक्ताओं पर केंद्रित होगी और इसमें दूरसंचार सेवाओं की उपलब्धता बढ़ाने के लिए नए अवसरों की तलाश की जाएगी। दूरसंचार सचिव सुंदरराजन ने कहा कि मंत्रालय नीति के बारे में उद्योग के साथ व्यापक सार्वजनिक विचार विमर्श करेगा। इसके अलावा कई कार्यशालाएं आयोजित करने की भी तैयारी है, जिससे स्थानीय अंशधारकों से नई नीति पर ब्योरा लिया जा सके। उन्होंने कहा कि विभाग अगले तीन से चार माह के दौरान इस नीति पर काफी गहनता से काम करेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़