एचएसबीसी ने जयंत रिखी को भारत में सीईओ नियुक्त किया

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 23 2017 3:00PM
वह 1989 में समूह से जुड़े थे। एचएसबीसी समूह महाप्रबंधक रिखी फिलहाल एशिया प्रशांत क्षेत्र के प्रमुख हैं। उनके पास क्षेत्र में 11 बाजारों की जिम्मेदारी है। उन्होंने स्टुअर्ट मिलने का स्थान लिया है।
नयी दिल्ली। हांगकांग एंड शंघाई बैंकिंग कारपोरेशन (एचएसबीसी) ने जयंत रिखी को भारत में अपना मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किये जाने की आज घोषणा की। एचएसबीसी ने एक बयान में कहा कि नियुक्ति एक दिसंबर से प्रभावी होगी।
अपनी नई भूमिका में रिखी देश में एचएसबीसी को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। वह 1989 में समूह से जुड़े थे। एचएसबीसी समूह महाप्रबंधक रिखी फिलहाल एशिया प्रशांत क्षेत्र के प्रमुख हैं। उनके पास क्षेत्र में 11 बाजारों की जिम्मेदारी है। उन्होंने स्टुअर्ट मिलने का स्थान लिया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
All the updates here:
अन्य न्यूज़