पेशकश के 20 दिनों के भीतर हुंडई मोटर इंडिया को मिली 20,000 बुकिंग

 हुंडई मोटर इंडिया

हुंडई मोटर इंडिया ने 20 दिनों में 20,000 बुकिंग के साथ नये आई-i20 के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया प्राप्त की है।एचएमआईएल ने इस महीने की शुरुआत में मारुति सुजुकी बलेनो, टाटा अल्ट्रोज़, होंडा जैज़ और वोक्सवैगन डियो जैसी कारों की पसंद का मुकाबला करने के लिए ऑल-न्यू i20 लॉन्च किया था।

नयी दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने शुक्रवार को कहा कि इसकी नई आई-20 प्रीमियम हैचबैक को बाजार में लॉन्च होने के 20 दिनों के भीतर 20,000 बुकिंग मिली है। कंपनी ने कहा कि उसने त्योहारी सत्र के दौरान ग्राहकों को इस कार की 4,000 इकाई की बिक्री की। एचआईएमएल के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने कहा, हमें 20 दिनों में 20,000 बुकिंग के साथ नये आई-i20 के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया प्राप्त की है और 4,000 से अधिक ग्राहकों ने दिवाली के मौसम में हमसे इस नवीनतम ब्लॉकबस्टर उत्पाद की डिलीवरी ली है।

इसे भी पढ़ें: RIL चेयरमैन मुकेश अंबानी बोले- कोविड-19 के खिलाफ अभियान में अहम मोड़ पर भारत, अभी नहीं बरत सकते ढिलाई

उन्होंने कहा कि 85 फीसदी से अधिक ग्राहकों ने स्पोर्ट्ज और इससे ऊपर के विकल्प चुने हैं, जो नए आई-20 पर दी जाने वाली उन्नत तकनीकों के लिए मजबूत मांग को प्रदर्शित करता है। एचएमआईएल ने इस महीने की शुरुआत में मारुति सुजुकी बलेनो, टाटा अल्ट्रोज़, होंडा जैज़ और वोक्सवैगन डियो जैसी कारों की पसंद का मुकाबला करने के लिए ऑल-न्यू i20 लॉन्च किया था जिसकी कीमत 6.79 लाख से 11.17 लाख रुपये (एक्स-शो रूम कीमत) है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़