नोटबंदी के बाद आईटीआर में संशोधन के 30,000 मामलों की जांच

I-T dept probing 30,000 cases where ITRs were revised after demonetisation: CBDT
[email protected] । Jul 25 2017 11:10AM

आयकर विभाग कथित कर चोरी के उन 30,000 से अधिक मामलों की जांच कर रहा है जिनमें करदाता द्वारा नोटबंदी के बाद रिटर्न (आईटीआर) में संशोधन किया गया।

आयकर विभाग कथित कर चोरी के उन 30,000 से अधिक मामलों की जांच कर रहा है जिनमें करदाता द्वारा नोटबंदी के बाद रिटर्न (आईटीआर) में संशोधन किया गया। इस बीच देश में करदाताओं का आधार बढ़कर साढ़े 6.26 करोड़ हो गया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन सुशील चंद्र ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के अवसर पर संवाददाताओं से कहा कि पिछले साल 8 नवंबर के बाद दाखिल आईटीआर की जांच उनके पूर्व कर इतिहास की तुलना करते हुए की गई तो यह मामले सामने आए।

उन्होंने कहा, ‘हम इन मामलों में कार्रवाई कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘आपरेशन क्लीन मनी’ के पहले चरण के बाद यह पाया गया कि कुछ करदाताओं ने अपने सभी बैंक खातों की जानकारी कर अधिकारियों को नहीं दी। विभाग उन लोगों से संपर्क कर रहा है जिनके बैंक खातों में नोटबंदी के बाद संदिग्ध जमाएं की गईं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि देश में आयकर दाताओं की संख्या बढ़कर पिछले वित्त वर्ष के आखिर तक 6.26 करोड़ हो गई जो कि पहले लगभग चार करोड़ थी। उन्होंने इसे संख्या में बड़ा उछाल करार दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़