आईसीआईसीआई बैंक ने बचत खाते पर ब्याज आधा प्रतिशत घटाया

ICICI Bank cut interest rate on savings account by 0.5%
[email protected] । Aug 19 2017 3:29PM

निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने बचत खाते में 50 लाख रुपये से कम की जमा के लिए ब्याज दर आधा प्रतिशत घटाकर 3.5 प्रतिशत कर दी है।

मुंबई। निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने बचत खाते में 50 लाख रुपये से कम की जमा के लिए ब्याज दर आधा प्रतिशत घटाकर 3.5 प्रतिशत कर दी है। बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा है कि 50 लाख रुपये से अधिक की जमा पर चार प्रतिशत की ब्याज दर कायम रहेगी। नई दरें कल से लागू होंगी।

भारतीय स्टेट बैंक ने 31 जुलाई को बचत खाते पर एक करोड़ रुपये और उससे कम की जमा पर ब्याज दर आधा प्रतिशत घटाकर 3.5 प्रतिशत कर दी थी। उसके बाद से कई बैंक एचडीएफसी बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक और एक्सिस बैंक भी बचत खातों पर ब्याज घटा चुके हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़