ICICI Lombard का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 19 प्रतिशत बढ़ा

ICICI Lombard
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजीव मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि कंपनी वित्त वर्ष 2024-25 में इस अनुपात को 102 प्रतिशत पर लाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

 निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी साधारण बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 18.9 प्रतिशत बढ़कर 520 करोड़ रुपये हो गया।

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने बुधवार को जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही के नतीजों की जानकारी दी। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 437 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। बीमा कंपनी का समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत बढ़कर 1,929 करोड़ रुपये हो गया जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 1,729 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम आय (जीडीपीआई) 22 प्रतिशत बढ़कर 6,073 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले के 4,977 करोड़ रुपये की तुलना में 9.5 प्रतिशत अधिक है।

मार्च तिमाही में कंपनी का बीमा दावों पर संयुक्त अनुपात 104.2 प्रतिशत की तुलना में 102.2 प्रतिशत पर आ गया जबकि समूचे वित्त वर्ष में यह अनुपात 103.3 प्रतिशत रहा। अर्जित प्रीमियम पर होने वाले खर्च और दावों से होने वाले नुकसान का अनुपात संयुक्त अनुपात कहा जाता है।

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजीव मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि कंपनी वित्त वर्ष 2024-25 में इस अनुपात को 102 प्रतिशत पर लाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़