RBI ने IDBI बैंक पर लगा प्रतिबंध हटाया, बैंक के शेयर 18 प्रतिशत चढ़ा

IDBI Bank

पीसीए से बाहर आने के बाद आईडीबीआई बैंक का शेयर करीब 18 प्रतिशत चढ़ गया है।आईडीबीआई बैंक के प्रदर्शन की 18 फरवरी, 2021 को वित्तीय निगरानी बोर्ड (बीएफएस) की बैठक में समीक्षा की गई।

नयी दिल्ली।आईडीबीआई बैंक का शेयर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में करीब 18 प्रतिशत चढ़ गया। आईडीबीआई बैंक करीब चार साल बाद रिजर्व बैंक के त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) ढांचे से बाहर आया है। इससे बैंक के शेयरों में जोरदार उछाल आया। बीएसई में बैंक का शेयर 17.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44.80 रुपये पर पहुंच गया।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 की मार के बाद आइसक्रीम इंडस्ट्री की शानदार वापसी, 30 से 40 फीसदी बढ़ी ग्रोथ

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में बैंक का शेयर 17.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 45 रुपये पर कारोबार कर रहा था। रिजर्व बैंक ने आईडीबीआई बैंक को मई, 2017 को पीसीए के तहत डॉला था। आईडीबीआई बैंक के प्रदर्शन की 18 फरवरी, 2021 को वित्तीय निगरानी बोर्ड (बीएफएस) की बैठक में समीक्षा की गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़