आईडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 76 प्रतिशत घटा

IDFC Bank Q4 net plunges 76% to Rs 42 cr on rise in bad loans
[email protected] । Apr 25 2018 11:10AM

निजी क्षेत्र के आईडीएफसी बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 76 प्रतिशत घटकर 41.93 करोड़ रुपये रहा। फंसे कर्ज तथा अधिक प्रावधान के कारण बैंक का मुनाफा घटा है।

नयी दिल्ली। निजी क्षेत्र के आईडीएफसी बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 76 प्रतिशत घटकर 41.93 करोड़ रुपये रहा। फंसे कर्ज तथा अधिक प्रावधान के कारण बैंक का मुनाफा घटा है। बैंक ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2016-17 की जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 175.95 करोड़ रुपये था। हालांकि बैंक की कुल आय 2017-18 की चौथी तिमाही में बढ़कर 2,374.35 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,279.65 करोड़ रुपये थी। 

पूरे वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी का शुद्ध लाभ घटकर 859.30 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2016-17 में 1,019.74 करोड़ रुपये था। आईडीएफसी की कुल आय आलोच्य वित्त वर्ष में बढ़कर 10,047.90 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 9,545.83 करोड़ रुपये थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़