IMF क्रिस्टीन लेगार्ड को EU बैंक के प्रमुख पद के लिए मनोनीत किया गया

imf-christine-lagarde-nominated-as-president-of-european-central-bank

मनोनयन के बाद लेगार्ड ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) प्रमुख के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को अस्थाई रूप से छोड़ने का फैसला लिया है।

वॉशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लेगार्ड को यूरोपियन सेन्ट्रल बैंक के प्रमुख पद के लिए मंगलवार को मनोनीत किया गया। मनोनयन के बाद लेगार्ड ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) प्रमुख के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को अस्थाई रूप से छोड़ने का फैसला लिया है।

इसे भी पढ़ें: नीति आयोग की कार्यप्रणाली पर पुनर्विचार करे, फंड आवंटन को शक्ति दें: RBI पूर्व डिप्टी गवर्नर

इस मनोनयन का अर्थ है कि लेगार्ड आईएमएफ प्रमुख के रूप में अपना पांच साल का दूसरा कार्यकाल पूरा होने से दो वर्ष पहले हीपद छोड़ देंगी। आईएमएफ मुख्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, लेगार्ड ने कहा कि यूरोपियन सेन्ट्रल बैंक के प्रमुख के लिए मनोयन से मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। यूरोपियन सेन्ट्रल बैंक में लेगार्ड मारियो द्रागी की जगह लेंगी। द्रागी की सेवाएं 31 अक्टूबर को समाप्त हो रही हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़