IIT-Bombay अगस्त 2021 से शुरू करने जा रहा नया कोर्स, छात्रों को होगा काफी फायदा

iit bombay
निधि अविनाश । May 10 2021 8:52PM

कंप्यूटर विभाग में संस्थान के अध्यक्ष प्रोफेसर गणेश रामकृष्णन ने टीओआई को बताया कि, “स्वास्थ्य सेवा में सुधार भारत सहित दुनिया भर के सभी देशों के लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में से एक है।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे यानि की IITB, इस अगस्त के फ्रेश बैच के छात्रों के लिए स्वास्थ्य संबंधी सूचना विज्ञान कोर्स ऑफर करने जा रहा है। टीओआई में छपी एक खबर के मुताबिक,हेल्थकेयर इन्फॉरमेटिक्स का मुख्य भाग विज्ञान, गणित, चिकित्सा और कंप्यूटर विज्ञान होगा। बता दें कि इसे डबल डिग्री के साथ-साथ मामूली कार्यक्रम के रूप में पेश किया जाएगा। यह कोर्स कंप्यूटर विज्ञान, जैव सूचना विज्ञान, मशीन लर्निंग, एआईएमएल और चिकित्सा विज्ञान से एक साथ विशेषज्ञता लाएगा। यह प्रोग्राम विषयों की एक विस्तृत स्पेक्ट्रम पर शिक्षण और अनुसंधान को संबोधित करेंगे। कोर्स में क्लनिकल डाटा मेनजेमेंट, हेल्थकेयर स्टेन्डर्ड और नैतिकता, मॉडलिंग और डेटा कुशल मशीन सीखने जैसे सबजेक्ट शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें: राहत की खबर! अब Ola घर तक पहुंचाएगी फ्री में ऑक्‍सीजन कन्‍संट्रेटर

कंप्यूटर विभाग में संस्थान के अध्यक्ष प्रोफेसर गणेश रामकृष्णन ने टीओआई को बताया कि, “स्वास्थ्य सेवा में सुधार भारत सहित दुनिया भर के सभी देशों के लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में से एक है। इसके कई आयाम हैं: स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों की संख्या बढ़ाना, बुनियादी ढांचे को बढ़ाना, स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार और कुल मिलाकर, स्वास्थ्य विज्ञान सूचना विज्ञान को आगे बढ़ाना।आईआईटीबी के निदेशक सुभाषिस चौधुरी ने कहा, आज की हेल्थकेयर केवल एपिसोडिक लक्षणों, निदान और दवाओं के बारे में नहीं है। इसमें प्रगति ट्रैकिंग, व्यक्तिगतकरण, रोगी प्रबंधन, कुशल और लागत प्रभावी स्वास्थ्य सेवाएं, स्वास्थ्य संसाधनों का अधिकतम उपयोग आदि शामिल हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़