रेलवे की यात्री खंड से आय अप्रैल से आठ अक्टूबर के बीच 92 प्रतिशत बढ़ी

Railways
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

इसके अलावा रेलवे ने एक अप्रैल से आठ अक्टूबर, 2022 तक की अवधि के बीच आरक्षित यात्री खंड से 26,961 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान अर्जित 16,307 करोड़ रुपये की आय की तुलना में 65 प्रतिशत अधिक है।

रेलवे की यात्री खंड से आय अप्रैल से आठ अक्टूबर, 2022 के बीच सालाना आधार पर 92 प्रतिशत बढ़कर 33,476 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। रेलवे ने मंगलवार को जारी बयान में यह जानकारी दी। पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान इस खंड से 17,394 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित हुआ था। बयान के अनुसार, आरक्षित यात्री खंड में एक अप्रैल से आठ अक्टूबर, 2022 तक की अवधि के दौरान टिकट बुक करने वाले यात्रियों की कुल अनुमानित संख्या 42.89 करोड़ है। यह संख्या पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 34.56 करोड़ की तुलना में 24 प्रतिशत अधिक है।

इसके अलावा रेलवे ने एक अप्रैल से आठ अक्टूबर, 2022 तक की अवधि के बीच आरक्षित यात्री खंड से 26,961 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान अर्जित 16,307 करोड़ रुपये की आय की तुलना में 65 प्रतिशत अधिक है। बिना आरक्षण यात्रा करने वाले लोगों के खंड में इसी अवधि के दौरान यात्रियों की कुल अनुमानित संख्या 268.56 करोड़ है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 197 प्रतिशत अधिक है। पिछले वर्ष की इसी अवधि में ऐसे यात्रियों की कुल अनुमानित संख्या 90.57 करोड़ थी। बयान के अनुसार, इस साल एक अप्रैल आठ अक्टूबर तक की अवधि में अनारक्षित यात्री खंड से 6,515 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित किया गया। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान अर्जित 1,086 करोड़ रुपये के राजस्व से 500 प्रतिशत ज्यादा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़