कर सलाहकारों की गलती से जीएसटी पोर्टल पर आंकड़ों का घालमेल

Income Tax department asks tax practitioners to register entities
[email protected] । Jul 17 2017 5:55PM

कुछ करदाताओं ने शिकायत की है कि जीएसटी पोर्टल पर अन्य के साथ उनके आंकड़ों का घालमेल हो रहा है। आयकर विभाग ने इसके लिए कर सलाहकारों को जिम्मेदार ठहराया है।

जीएसटी लागू हुए एक पखवाड़ा ही हुआ है, कुछ करदाताओं ने शिकायत की है कि जीएसटी पोर्टल पर अन्य के साथ उनके आंकड़ों का घालमेल हो रहा है। वहीं इस घालमेल के लिये आयकर विभाग ने एक साथ कई इकाइयों का पंजीकरण करने को लेकर सलाहकारों को जिम्मेदार ठहराया है। केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) की मुंबई इकाई ने एक परिपत्र में कहा है कि कुछ करदाताओं ने यह शिकायत की है कि जब वे जीएसटी पोर्टल पर अपने एकाउंट का लाग-इन कर रहे हैं, वह दूसरे के एकाउंट पर चले जाते हैं और उसमें दूसरे करदाता का आंकड़ा दिखाई देता है।

कर विभाग ने कहा कि ये चीजें वहां हो रही हैं जहां किसी वाणिज्यिक इकाई का पंजीकरण या नामांकन एक ही कर सलाहकार द्वारा किया गया है। इसमें कहा गया है, ‘‘यह तब होता है जब एक कर सलाहकार अपने कंप्यूटर पर विभिन्न करदाताओं के लिये कई विंडो एक साथ खोलता है। एप्लीकेशन भरते समय आंकड़ा कंप्यूटर की मेमोरी में रहता है और इस प्रकार की चीजें होती हैं।’’ सीबीईसी ने सभी कर सलाहकारों से एक बार में एक से अधिक पंजीकरण करने से मना किया है। इसमें कहा गया है, ‘‘एक मामला पूरा होने के बाद कंप्यूटर से मेमोरी को हटाने के बाद दूसरी पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए।’'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़