Tax में हो रही गड़बड़ी पर Income Tax विभाग भेज रही ईमेल और एसएमएस...

income tax
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses
रितिका कमठान । Mar 11 2024 4:12PM

इनकम टैक्स विभाग देशभर में ई कैंपेन चला रहा है, जिसमें व्यक्तियों और इकाइयों को महत्वपूर्ण फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के संबंध में ईमेल या एसएमएस के जरिए सूचित किया जा रहा है। विभाग एक ई-अभियान चला रहा है, जिसमें नोटिस भेजा जा रहा है।

इनकम टैक्स विभाग इन दिनों टैक्सपेयर्स को ईमेल और एसएमएस भेज रहा है। ईमेल और एसएमएस उन टैक्सपेयर्स को भेजे जा रहे हैं जिन्होंने चालू वित्त वर्ष के दौरान जो टैक्स भरा है वो उनकी ट्रांजेक्शन के अनुरुप नहीं है। इनकम टैक्स विभाग ने 10 मार्च को ये जानकारी साझा की है।

इनकम टैक्स विभाग देशभर में ई कैंपेन चला रहा है, जिसमें व्यक्तियों और इकाइयों को महत्वपूर्ण फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के संबंध में ईमेल या एसएमएस के जरिए सूचित किया जा रहा है। विभाग एक ई-अभियान चला रहा है, जिसमें नोटिस भेजा जा रहा है। इस नोटिस के जरिए विभाग करदाताओं को एडवांस टैक्स की गणना करने, टैक्स लायबिलिटी सही भरने और बकाया एडवांस टैक्स 15 मार्च तक जमा करने के लिए कह रहा है।

इस संबंध में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने एक बयान भी जारी किया है। इस बयान के अनुसार इनकम टैक्स विभाग को वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान व्यक्तियों या इकाइयों द्वारा किए गए फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन पर जानकारी हासिल करनी होगी। चालू वित्त वर्ष के दौरान अब तक भुगतान किए गए टैक्स के विश्लेषण पर आधारित ऐसे व्यक्तियों की पहचान की गई है जिनके ट्रांजेक्शन वित्त वर्ष 2023-24 के लिए टैक्स भुगतान उनके फाइंनेंशियल ट्रांजेक्शन के अनुरूप नहीं है।

इस बयान के अनुसार टैक्सपेयर्स के लिए कांप्लायंस को सुगम बनाने और टैक्सपेयर सर्विस को बढ़ाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करने की दिशा में विभाग की अहम पहल है। इनकम टैक्स विभाग अलग अलग स्त्रोतों से करदाताओं द्वारा की जाने वाली ट्रांजेक्शन का पता लगाता है। इसमें कहा गया कि यह करदाताओं के लिए अनुपालन को सुगम बनाने और करदाता सेवाओं को बढ़ाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करने की दिशा में विभाग की एक और पहल है। आयकर विभाग विभिन्न स्रोतों से करदाताओं के निर्दिष्ट वित्तीय लेनदेन की जानकारी प्राप्त करता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़