घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में बढ़त

trade
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में गिरावट आई। अमेरिकी बाजार मंगलवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए।

 घरेलू बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी दिखी। हालांकि, विदेशी कोषों की सतत निकासी और वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच लाभ सीमित रहा। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक शुरुआती कारोबार में 74.43 अंक चढ़कर 66,005.20 पर पहुंच गया।

निफ्टी 26.15 अंक बढ़कर 19,809.55 पर रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड, टाइटन, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, नेस्ले और आईटीसी के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहें।

कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में गिरावट आई। अमेरिकी बाजार मंगलवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.32 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 455.59 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़