भारत के गेहूं निर्यात पर ‘अंकुश’ से वैश्विक बाजारों पर असर नहीं पड़ेगा: पीयूष गोयल

पीयूष गोयल ने कहा कि देश ने मामूली 20 लाख टन के साथ निर्यात शुरू किया था और पिछले साल उसने लगभग 70 लाख टन का निर्यात किया था। विश्व आर्थिक मंच के एक सत्र में उन्होंने यहां यह बात कही।
इसे भी पढ़ें: व्यापार वार्ता में बोले पीयूष गोयल, आर्थिक संबंधों को बढ़ाने के लिए भारत-इटली के पास काफी अवसर हैं
गोयल ने कहा कि देश ने मामूली 20 लाख टन के साथ निर्यात शुरू किया था और पिछले साल उसने लगभग 70 लाख टन का निर्यात किया था। विश्व आर्थिक मंच के एक सत्र में उन्होंने यहां यह बात कही। इसके अलावा मंत्री ने कहा कि इस साल ‘‘हम अपने उत्पादन में लगभग 7-8 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद कर रहे थे (लेकिन) दुख की बात है कि उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी थी और गेहूं की कटाई जल्दी करनी पड़ी और हमारा उत्पादन घट गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत का गेहूं का निर्यात विश्व व्यापार के मुकाबले एक प्रतिशत से भी कम है और हमारे निर्यात विनियमन से वैश्विक बाजारों पर असर नहीं पड़ना चाहिए। हम कमजोर देशों और पड़ोसियों को निर्यात की अनुमति देना जारी रखेंगे।
अन्य न्यूज़












