भारत का डिजिटल इकोसिस्टम ऐतिहासिक विकास के दौर से गुजर रहा है: संधू

Indi

अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने कहा कि भारत का डिजिटल इकोसिस्टम ऐतिहासिक विकास के दौर से गुजर रहा है और अमेरिकी कंपनियों को इन नए अवसरों का लाभ उठाना चाहिए।

वाशिंगटन। अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने कहा कि भारत का डिजिटल इकोसिस्टम ऐतिहासिक विकास के दौर से गुजर रहा है और अमेरिकी कंपनियों को इन नए अवसरों का लाभ उठाना चाहिए। संधू ने सिलिकॉन वैली के प्रमुख निकाय बे एरिया काउंसिल की वार्षिक ‘वाशिंगटन डीसी विजिट’ के दौरान उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया पहल के तहत भारत के डिजिटल क्षेत्र का तेजी से रूपांतरण हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: फिल्म ‘भोंसले’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के बाद सारे मलाल दूर हो गए : मनोज बाजपेयी

उन्होने कहा कि स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा मिलने के साथ ही थोक और फुटकर कारोबार के तरीके में ऐतिहासिक बदलाव हो रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक भारत में 2023 तक करीब 70 करोड़ स्मार्टफोन और 80 करोड़ से अधिक इंटरनेट उपयोगकर्ता होंगे। कोविड-19 के चलते लागू रोकथाम इस बार बे एरिया काउंसिल के वाशिंगटन डीसी विजिट को आभारी रूप से आयोजित किया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़