भारत ने छह देशों से इस्पात उत्पादों पर डंपिंगरोधी शुल्क लगाया
[email protected] । Aug 9 2016 4:53PM
भारत ने आज चीन व दक्षिण कोरिया सहित छह देशों से हॉट रोल्ड इस्पात उत्पादों पर डंपिंगरोधी शुल्क लगाने की घोषणा आज की। राजस्व विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।
भारत ने आज चीन व दक्षिण कोरिया सहित छह देशों से हॉट रोल्ड इस्पात उत्पादों पर डंपिंगरोधी शुल्क लगाने की घोषणा आज की। सरकार के इस कदम का उद्देश्य घरेलू कंपनियों को उक्त देशों से औने पौने दाम पर आयात के प्रतिकूल प्रभावों से बचाना है। वित्त मंत्रालय के अधीन आने वाले राजस्व विभाग ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार यह डंपिंगरोधी शुल्क फिलहाल छह महीने के लिए लगाया गया है।
इसके तहत चीन, जापान, कोरिया, रूस, ब्राजील व इंडोनेशिया से हॉट रोल्ड उत्पादों के आयात पर डंपिंगरोधी शुल्क लगाया गया है। वाणिज्य मंत्रालय के अधीनस्थ डंपिंगरोधी महानिदेशालय की सिफारिश पर यह कदम उठाया गया है। एस्सार स्टील इंडिया, सेल व जेएसडब्ल्यू स्टील ने इस बारे में शिकायत करते हुए याचिका दायर की थी।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़