इंडियामार्ट इंटरमेश 21 प्रतिशत की उछाल के साथ शेयर बाजारों में हुआ सूचीबद्ध

india-mart-inter-mash-listed-in-stock-exchanges-with-a-jump-of-21

कंपनी के एक शेयर का निर्गम मूल्य 973 रुपये था। बीएसई पर कंपनी का एक शेयर निर्गम मूल्य की तुलना में 21.27 प्रतिशत की उछाल के साथ 1,180 रुपये पर खुला। बाद में वह 37.61 प्रतिशत की भारी बढ़त के साथ 1,339 रुपये पर पहुंच गया।

नयी दिल्ली। ऑनलाइन मंच इंडियामार्ट इंटरमेश बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुआ और शुरुआती सत्र 21 प्रतिशत की उछाल के साथ उसका आगाज शानदार रहा। कंपनी के एक शेयर का निर्गम मूल्य 973 रुपये था। बीएसई पर कंपनी का एक शेयर निर्गम मूल्य की तुलना में 21.27 प्रतिशत की उछाल के साथ 1,180 रुपये पर खुला। बाद में वह 37.61 प्रतिशत की भारी बढ़त के साथ 1,339 रुपये पर पहुंच गया।

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स 312 अंक उछला- ऊर्जा, ऑटो और बैंकिंग क्षेत्र के शेयर चढ़े 

एनएसई पर कंपनी का एक शेयर 1,180 रुपये के स्तर पर खुला। पिछले महीने इंडियामार्ट इंटरमेश के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 36 गुना से अधिक अभिदान मिला था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़