भारत ने इंडोनेशिया के साथ बाजार पहुंच, बाधाओं का मुद्दा उठाया

India raised the issue of market access, barriers with Indonesia

भारत में बने वाहनों तथा वाहन कलपुर्जों की बाजार पहुंच के मुद्दे पर भी बैठक में चर्चा हुई। इसके अलावा दोनों नेताओं ने संयुक्त उद्यमों में निवेश, विनिर्माण, टेक्सटाइल पार्क और विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) पर भी चर्चा की।

नयी दिल्ली। भारत ने इंडोनेशिया के साथ बाजार पहुंच तथा अपनी कंपनियों के सामने आ रही अड़चनों का मुद्दा उठाया। वाणिज्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु तथा इंडोनेशिया के उनके समकक्ष एन्गारतियास्तो लुकिता के बीच यहां हुई बैठक में फार्मा, डेयरी तथा मांस निर्यात के मुद्दे पर चर्चा हुई।

मंत्रालय ने बयान में कहा कि इंडोनेशिया डेयरी उत्पादों, ताजा खाद्य उत्पादों तथा मीट प्रसंस्करण सुविधाओं का निरीक्षण करने की सहमति दी है। बयान में कहा गया है कि भारत में बने वाहनों तथा वाहन कलपुर्जों की बाजार पहुंच के मुद्दे पर भी बैठक में चर्चा हुई। इसके अलावा दोनों नेताओं ने संयुक्त उद्यमों में निवेश, विनिर्माण, टेक्सटाइल पार्क और विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) पर भी चर्चा की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़