भारत, रूस मुक्त व्यापार समझौता आगे बढ़ाने पर बात करेंगे

[email protected] । Mar 15 2017 4:31PM

एक बैठक के दौरान दोनों देशों के द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के साथ ही यूरेशियाई आर्थिक संघ के साथ एक मुक्त व्यापार समझौता पर हस्ताक्षर करने के खाके पर बातचीत करने की उम्मीद है।

चेन्नई। भारत और रूस के व्यापार मंत्रियों के बीच गुरुवार को यहां एक बैठक के दौरान दोनों देशों के द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के साथ ही यूरेशियाई आर्थिक संघ के साथ एक मुक्त व्यापार समझौता पर हस्ताक्षर करने के खाके पर बातचीत करने की उम्मीद है। यूरेशियाई आर्थिक संघ में रूस के अलावा बेलारूस, कजाकिस्तान, आरमेनिया और किर्गिस्तान शामिल हैं। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण और उनके रूसी समकक्ष डेनिस मैनतुरोव यहां अंतरराष्ट्रीय इंजीनियरिंग सोर्सिंग शो (आईईएसएस) का उद्घाटन करने के बाद भारत-रूस व्यापार मंच को संबोधित करेंगे।

सूत्रों के अनुसार दोनों मंत्री भारत और यूरेशियाई आर्थिक संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते के लिए एक संयुक्त अध्ययन दल द्वारा तैयार की गई उपयोगिता रपट पर विचार विमर्श कर सकते हैं। साथ ही प्रस्तावित समझौते के कारकों पर द्विपक्षीय वार्ता के लिए एक समयसीमा भी निर्धारित कर सकते हैं। इसके अलावा दोनों देशों के बीच कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, डेरी उत्पाद इत्यादि बाजारों में द्विपक्षीय व्यापार के मुद्दों पर भी बातचीत हो सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़