चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश का तंबाकू निर्यात अप्रैल-जून में 7% बढ़ा

india-s-tobacco-exports-surges-7-to-rs-14-47-bn-in-apr-jun-quarter
[email protected] । Aug 16 2018 4:01PM

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश का तंबाकू निर्यात सात प्रतिशत बढ़कर 1,447.80 करोड़ रुपये रहा। इसमें अधिकतर निर्यात यूरोपीय और दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों को किया गया है।

नयी दिल्ली। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश का तंबाकू निर्यात सात प्रतिशत बढ़कर 1,447.80 करोड़ रुपये रहा। इसमें अधिकतर निर्यात यूरोपीय और दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों को किया गया है। तंबाकू बोर्ड के अनुसार मात्रा के हिसाब से तंबाकू और इसके उत्पाद दोनों का निर्यात इस दौरान 2.65% बढ़कर 53,213 टन रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में देश ने 51,802 टन तंबाकू का निर्यात किया था। इसका मूल्य 1,352 करोड़ रुपये था।

हालांकि सिगरेट, बीड़ी और सिगार में उपयोग किए जाने वाले एफसीवी तंबाकू का निर्यात इस अवधि में घटकर 32,687 टन रहा है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 33,401 टन था। किंतु मूल्य की दृष्टि से यह बढ़कर 814.37 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 791.46 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष 2017-18 में देश का कुल तंबाकू निर्यात 2,12,916 टन रहा जिसका मूल्य 5,539.94 करोड़ रुपये था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़