भारत-अमेरिका ने व्यापार, निवेश बढ़ाने पर की चर्चा

[email protected] । Oct 20 2016 2:28PM

भारत और अमेरिका के व्यापार मंत्रियों ने दोनों देशों के बीच व्यापार एवं निवेश बढ़ाने के इरादे से आज विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की।

भारत और अमेरिका के व्यापार मंत्रियों ने दोनों देशों के बीच व्यापार एवं निवेश बढ़ाने के इरादे से आज विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि माइकल फ्रोमैन की अगुवाई में एक एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल 10वें भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच (टीपीएफ) में भाग लेने के लिये यहां आया हुआ है।

एक अधिकारी ने कहा कि वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण तथा फ्रोमैन ने व्यापार और निवेश को और मजबूत बनाने के उपायों के पर चर्चा की। टीपीएफ के तहत दोनों मंत्री आज प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत करेंगे। बैठक में कृषि जिंसों के लिये बाजार पहुंच, विनिर्माण क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा तथा बौद्धिक संपदा अधिकार जैसे मुद्दे उठने की संभावना है। दोनों देशों के बीच टीपीएफ व्यापार और निवेश मुद्दों पर चर्चा एवं समाधान के लिये एक द्विपक्षीय मंच है।

इसमें विभिन्न क्षेत्रों पर गौर करने के लिये पांच समूह- कृषि, निवेश, नवप्रवर्तन तथा रचनात्मकता (बौद्धिक संपदा अधिकार), सेवा तथा शुल्क एवं गैर-शुल्क बाधाएं हैं। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2015-16 में 109 अरब डालर था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़