भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत, सुधार सही दिशा में: सीआईआई

Indian economy strong, reforms on track: CII
[email protected] । May 25 2018 6:25PM

राजग सरकार के चार साल पूरा होने के मौके पर उद्योग संगठन सीआईआई ने आज कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली के सुचारू हो जाने तथा सुधारों के सही दिशा में होने से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के चार साल पूरा होने के मौके पर उद्योग संगठन सीआईआई ने आज कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली के सुचारू हो जाने तथा सुधारों के सही दिशा में होने से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत है। मौजूदा सरकार 26 मई को अपने चार साल पूरा करने वाली है। सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि पिछले चार साल में सरकार ने चरणबद्ध तरीके से कारोबार सुगमता, बैंकों की गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए), प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नियम, ढांचागत निर्माण और असफल उद्यमों का निस्तारण जैसी अर्थव्यवस्था की मुख्य दिक्कतों को दूर किया है।

बनर्जी ने कहा, ''कारोबारी माहौल अब निवेश पर लाभ देता है तथा कंपनियों को राहत प्रदान करता है। सरकार की मिशन की तरह की विकास मुहिमों ने उल्लेखनीय परिणाम दिये हैं और वृद्धि को संवर्धित किया है।’’ उन्होंने कहा, ''जीएसटी के सुचारू होने और सुधारों के मजबूती से सही दिशा में रहने से अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है।’’ बनर्जी ने कहा कि बुक किये गये ऑर्डरों अैर क्षमता के दोहन के हिसाब से कंपनियों एवं समूहों के लिए अगला साल भी सकारात्मक जान पड़ता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़