पट्टे पर दिए औद्योगिक, गोदाम स्थल छह फीसदी बढ़कर 4.63 करोड़ वर्गफुट हुए

Industrial, warehouse space
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

इस रिपोर्ट में सैविल्स इंडिया ने कहा कि देश के आठ प्रमुख एवं प्रथम श्रेणी के शहरों में 2022 में तीन फीसदी अधिक औद्योगिक और गोदाम स्थल पट्टे पर दिए गए जिनका कुल क्षेत्रफल 3.62 करोड़ वर्गफुट है। पिछले वर्ष यह 3.51 करोड़ वर्गफुट था।

देश के बड़े शहरों में 2022 में पट्टे पर दिए गए औद्योगिक और गोदाम स्थलों का क्षेत्रफल छह फीसदी बढ़कर 4.63 करोड़ वर्गफुट हो गया। संपत्ति परामर्शदाता सैविल्स इंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। इस रिपोर्ट में सैविल्स इंडिया ने कहा कि देश के आठ प्रमुख एवं प्रथम श्रेणी के शहरों में 2022 में तीन फीसदी अधिक औद्योगिक और गोदाम स्थल पट्टे पर दिए गए जिनका कुल क्षेत्रफल 3.62 करोड़ वर्गफुट है। पिछले वर्ष यह 3.51 करोड़ वर्गफुट था। दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में 2022 में किराए पर दिए गए स्थल बढ़कर 1.01 करोड़ वर्गफुट हो गए, इससे पिछले वर्ष यह 86 लाख वर्गफुट था।

दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में कोयंबटूर, गुवाहाटी, इंदौर, नागपुर, लखनऊ, जयपुर, राजपुरा, भुवनेश्वर, कोच्चि/एर्नाकुलम, पटना, होसुर, मदुरै, वाराणसी, हुबली और लुधियाना आते हैं। देश के प्रमुख शहरों में से 2022 में सर्वाधिक 16 फीसदी स्थल दिल्ली-एनसीआर में और 14 फीसदी मुंबई में पट्टे पर दिए गए। पुणे और बेंगलुरु में यह हिस्सा क्रमश: 13 फीसदी और 12 फीसदी है। तीसरे पक्ष की लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदाता और ई-वाणिज्य क्षेत्र की वजह से गोदाम के मांग में तेजी बनी हुई है और 2022 में पट्टे पर दिए कुल स्थलों में इनकी हिस्सेदारी 52 फीसदी है।

इनकी मांग मेंफीसदी हिस्सदेारी विनिर्माण क्षेत्र की और 13 फीसदी खुदरा क्षेत्र की है। सैविल्स इंडिया में प्रबंध निदेशक (औद्योगिक एवं लॉजिस्टिक्स) श्रीनिवास एन ने कहा, ‘‘तेजी से बढ़ रहे बेहद प्रतिस्पर्धी ई-कॉमर्स बाजार ने बीते दो वर्षों में औद्योगिक, लॉजिस्टिक्स और गोदाम में वृद्धि को गति दी है।’’ इसमें कहा गया कि औद्योगिक और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में 2023 में चार करोड़ वर्गफुट से अधिक क्षेत्र पट्टे पर जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़