उद्योगपति रतन टाटा ने फिटनेस स्टार्टअप में निवेश किया

जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा द्वारा स्टार्टअपों में निवेश करने की सूची में एक और नया नाम जुड़ गया है। उन्होंने व्यायाम प्रशिक्षण देने वाली स्टार्टअप कंपनी जीओक्यूआईआई में निवेश किया है।

जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा द्वारा स्टार्टअपों में निवेश करने की सूची में एक और नया नाम जुड़ गया है। उन्होंने वर्चुअल (इंटरनेट के माध्यम से) व्यायाम प्रशिक्षण देने वाली स्टार्टअप कंपनी जीओक्यूआईआई में निवेश किया है। हालांकि कितनी राशि का निवेश किया गया है इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

इस कंपनी में बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित एवं उनके पति श्रीराम नेने और व्हाट्सएप के नीरज अरोरा ने भी निवेश किया है। यह कंपनी आपकी फिटनेस पर नजर रखने वाले बैंड बनाती है जिसके साथ आपको वर्चुअल प्रशिक्षण की सुविधा भी मिलती है। टाटा इससे पहले स्नैपडील, कारयाह, अरबन लैडर, ब्लूस्टोन, कारदेखो, सबसे टेक्नोलॉजीस, फर्स्टक्राय, कैशकरो इत्यादि कंपनियों में निवेश कर चुके हैं।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़