इंफोसिस का 8,260 करोड़ रुपये में 11.05 करोड़ शेयर पुनर्खरीद कार्यक्रम पूरा

infosys-completes-11-05-crore-share-repurchase-program-for-rs-8-260-crore
[email protected] । Aug 27 2019 12:26PM

इंफोसिस ने इस साल जनवरी में प्रति शेयर 800 रुपये की अधिकतम कीमत के साथ कुल 8,260 करोड़ रुपये के शेयर पुनर्खरीद कार्यक्रम की घोषणा की थी। यह कार्यक्रम कंपनी ने 20 मार्च 2019 से शुरू किया था।

नयी दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस ने 11.05 करोड़ शेयरों की पुनर्खरीद की है। यह पुनर्खरीद कंपनी के 8,260 करोड़ रुपये के शेयर पुनर्खरीद कार्यक्रम के तहत की गयी है जिसे उसने इस साल मार्च में शुरू किया था। सोमवार देर रात शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि कंपनी ने 747.38 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर कुल 11,05,19,266 करोड़ शेयरों की पुनर्खरीद की है। उसने 26 अगस्त तक इस पुनर्खरीद पर 82,59,99,99,430.03 रुपये खर्च किए हैं। हालांकि इसमें लेनदेन पर आयी लागत शामिल नहीं है।

इसे भी पढ़ें: चीन पर बरसे डोनाल्ड ट्रंप, जवाबी कार्रवाई का लिया संकल्प

सूचना के अनुसार, इसी के साथ कंपनी की शेयर पुनर्खरीद समिति ने इस कार्यक्रम को बंद करने की भी अनुमति दे दी। यह कार्यक्रम 26 अगस्त 2019 से बंद हो गया है। इंफोसिस ने इस साल जनवरी में प्रति शेयर 800 रुपये की अधिकतम कीमत के साथ कुल 8,260 करोड़ रुपये के शेयर पुनर्खरीद कार्यक्रम की घोषणा की थी। यह कार्यक्रम कंपनी ने 20 मार्च 2019 से शुरू किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़