इंफोसिस फाउंडेशन ने आईआईएससी को दिया पांच करोड़ का अनुदान

Infosys Foundation signs Rs 5 cr-MoU with IISc
[email protected] । Sep 25 2017 2:26PM

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस की कल्याणकारी इकाई इंफोसिस फाउंडेशन ने भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरू के साथ पांच करोड़ रुपये अनुदान के एक सहमति ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।

बेंगलुरू। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस की कल्याणकारी इकाई इंफोसिस फाउंडेशन ने भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरू के साथ पांच करोड़ रुपये अनुदान के एक सहमति ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। इस साझेदारी के तहत संक्रामक रोग अनुसंधान केंद्र में बुनियादी सुविधाओं का विकास और शोध गतिविधियों को व्यापक बनाया जाएगा।

फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति ने यहां एक बयान में कहा कि इस साझेदारी के साथ इंफोसिस फाउंडेशन का लक्ष्य संक्रामक रोगों पर शोध के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करना है। मूर्ति ने कहा कि उनका ध्यान अत्याधुनिक शोध के लिए प्रेरित करने और संक्रामक रोगों के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए प्रशिक्षण देने में होगा। इसका संस्थान के 250 छात्रों और 25 शिक्षकों को लाभ होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़