इंफोसिस का शुद्ध लाभ 1.3% बढ़कर 3,483 करोड़ रुपये

Infosys Q1 net grows to Rupees 3483 crores
[email protected] । Jul 14 2017 2:26PM

देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी इंफोसिस का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 1.3% बढ़कर 3,483 करोड़ रुपये रहा है।

बेंगलुरू। देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी इंफोसिस का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 1.3% बढ़कर 3,483 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 3,436 करोड़ रुपये था। बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में उसकी आय 1.7% बढ़कर 17,078 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 16,782 करोड़ रुपये थी।

हालांकि अनुक्रमिक तिमाही आधार पर कंपनी के शुद्ध लाभ में 3.3% की गिरावट आयी है वहीं रुपये के आधार पर उसकी आय में 0.2% कमी आई है। इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2017-18 में स्थिर मुद्रा के आधार अपनी आय में 6.5% से 8.5% की वृद्धि और डॉलर के आधार पर 7.1% से 9.1% की वृद्धि होने का अनुमान बरकरार रखा है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक विशाल सिक्का ने कहा है कि पहली तिमाही में अनुपालन पर हमारे मुख्य जोर का परिणाम आय वृद्धि, अच्छा नकदी सृजन और अन्य कारोबारी परिणामों के रूप में दिखता है। उन्होंने कहा कि प्रति कर्मचारी के हिसाब से लगातार छठी तिमाही में आय वृद्धि से उन्हें प्रोत्साहन मिलता है। आलोच्य अवधि में डॉलर के आधार पर इंफोसिस का शुद्ध लाभ 5.8% बढ़कर 54.1 करोड़ डॉलर रहा है जबकि आय 6% बढ़कर 2.65 अरब डॉलर रहा है। तीस जून 2017 को कंपनी के पास नकदी या नकदी जैसी संपत्तियां एवं निवेश कीर मात्रा 39,335 करोड़ रुपये रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़