इंडियन ऑयल असम में करेगी ‘एलपीजी पंचायत’ का आयोजन

IOC to organise LPG Panchayats in Assam
[email protected] । Apr 19 2018 2:54PM

इंडियन ऑयल कारपोरेशन कल राज्यभर में 296 ‘एलपीजी पंचायतों’ का आयोजन करेगी। इसका मकसद लोगों के बीच घरेलू रसोई गैस के उपयोग के बारे में जागरुकता फैलाना और नए कनेक्शन सुनिश्चित करना है।

गुवाहाटी। इंडियन ऑयल कारपोरेशन कल राज्यभर में 296 ‘एलपीजी पंचायतों’ का आयोजन करेगी। इसका मकसद लोगों के बीच घरेलू रसोई गैस के उपयोग के बारे में जागरुकता फैलाना और नए कनेक्शन सुनिश्चित करना है। कंपनी के असम आयल डिवीजन के मुख्य महाप्रबंधक उत्तिया भट्टाचार्य ने कल यहां पत्रकारों से कहा कि पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने 20 अप्रैल को ‘उज्ज्वला दिवस’ आयोजित करने का निर्णय किया है। यह ग्राम स्वराज अभियान का हिस्सा है जिसके तहत 296 एलपीजी पंचायतें आयोजित की जाएंगी।

इंडियन ऑयल का प्रयास असम के 27 जिलों के 3,042 गांवों को धुंआ रहित बनाने का है। ग्राम स्वराज अभियान के तहत यहां घरेलू रसोई गैस के नए कनेक्शन दिए जाने हैं। यह अभियान 14 अप्रैल को शुरू किया गया जो पांच मई तक चलेगा। असम में अभी कुल 64.8% आबादी के पास गैस कनेक्शन है जो अनुमानित आधार पर 71.39 लाख परिवार होते हैं। पिछले वित्त वर्ष में 14.50 लाख नए कनेक्शन भी दिए गए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़