भारत में 25 अरब डालर निवेश करेगा जापान: प्रभु

[email protected] । Aug 12 2016 4:44PM

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि जापान ने भारत में 25 अरब डालर के निवेश की प्रतिबद्धता जतायी और इस निवेश से देश को काफी लाभ होगा।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि जापान ने भारत में 25 अरब डालर के निवेश की प्रतिबद्धता जतायी और इस निवेश से देश को काफी लाभ होगा। उन्होंने जापान के साथ बेहतर संबंध को रेखांकित किया। प्रभु ने ‘काफी टेबल बुक ‘12 ईयर्स आफ इंगेज्ड लीडरशिप: डाउन द मेमोरी लेन’ जारी करते हुए कहा, ‘‘भारत और जापान के बीच संबंध कभी भी इतने अच्छे नहीं रहे। हमारा द्विपक्षीय संबंध मजबूत हुआ है और सांसद सदस्यों ने इसमें योगदान दिया है।’’

पुस्तक में संसदीय प्रतिनिधिमंडल की जापान यात्रा से जुड़े फोटोग्राफ और बैठकों के सार को समाहित किया गया है। सीआईआई तथा सासाकावा पीस फाउंडेशन भारत-जापान रणनीतिक वार्ता कार्यक्रम के तहत हर साल सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को जापान ले जाते हैं। इसकी शुरूआत के बाद से सांसदों के 12 प्रतिनिधिमंडलों ने जापान की यात्रा की और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने में उल्लेखनीय योगदान दिया। हालांकि प्रभु ने कहा कि कुछ साल पहले संबंधों में उतार-चढाव देखे गये लेकिन संबंधों में कुछ अनूठापन तो है।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अब इसमें उल्लेखनीय बदलाव आया है। हम एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं। हमारे प्रधानमंत्री तथा जापान के प्रधानमंत्री का काफी बेहतर संबंध हैं और कई दौर की द्विपक्षीय बैठकें हुई है। उनके संबंध नई ऊंचाई पर पहुंचे हैं।’’ प्रभु ने कहा, ‘‘जापान ने भारत में उच्च गति की रेल सेवा, विनिर्माण क्षेत्र समेत विभिन्न क्षेत्रों में 25 अरब डालर के निवेश की प्रतिबद्धता जतायी है। भारत को इससे काफी लाभ होगा।’’ गुरुवार को आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में कई सांसद शामिल हुए। इस मौके पर जापान के राजदूत केंजी हीरामात्सु ने अपने संबोधन में कहा कि द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा संबंध हर साल मजबूत हो रहा है और यह नये युग में प्रवेश किया है।’'

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़