जेट एयरवेज ने 899 के रियायती किराये की घोषणा की

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 29, 2016 10:51AM
जेट एयरवेज ने इकानॉमी श्रेणी में यात्रा के लिए भारी छूट वाले रियायती किराये की पेशकश की है। चुनिंदा घरेलू मार्गों पर एक तरफ की यात्रा के लिए इसमें किराया 899 के निचले स्तर से शुरू होगा।
मुंबई। पूर्ण विमान सेवा देने वाली जेट एयरवेज ने इकानॉमी श्रेणी में यात्रा के लिए भारी छूट वाले रियायती किराये की पेशकश की है। चुनिंदा घरेलू मार्गों पर एक तरफ की यात्रा के लिए इसमें किराया 899 रुपये के निचले स्तर से शुरू होगा।
चार दिन की यह टिकट बिक्री सोमवार मध्यरात्रि से शुरू हुई है और दो दिसंबर तक खुली रहेगी। इस सुविधा के तहत बुकिंग के कम से कम 15 दिन बाद यात्रा कर सकते हैं। जेट एयरवेज ने कहा है कि घरेलू नेटवर्क की सीधी उड़ानों के लिए यह रियायती पेशकश उपलब्ध होगी। इसमें टिकट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर जारी किए जाएंगे।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़