जेट एयरवेज को 1,036 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

Jet Airways reports Q4 loss at Rs 1,045 crore
[email protected] । May 24 2018 12:07PM

निजी क्षेत्र की जेट एयरवेज का मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में एकल शुद्ध घाटा 1,036 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 602.42 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

मुंबई। निजी क्षेत्र की जेट एयरवेज का मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में एकल शुद्ध घाटा 1,036 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 602.42 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि समीक्षावधि में उसकी आय 3.44% घटकर 6055 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 6271.21 करोड़ रुपये था। 

कंपनी का ईंधन पर व्यय इस दौरान 31% बढ़कर 2,063.34 करोड़ रुपये रहा है। पूरे वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी का एकल शुद्ध घाटा 767.62 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल 2016-17 में इसे 1,482.52 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़