आभूषण निर्माताओं की लिवाली से सोने में तेजी, चांदी ने 41,000 पार किया

jewelery bullion gains gold crosses rs 41 000 mark

विदेशों में सोने के भाव में गिरावट के बावजूद यहां त्यौहारी मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण निर्माताओं की ताजा लिवाली से दिल्ली के सर्राफा बाजार में इस बहुमूल्य धातु की कीमत 80 रुपये की तेजी के साथ 30,780 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी।

नयी दिल्ली। विदेशों में सोने के भाव में गिरावट के बावजूद यहां त्यौहारी मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण निर्माताओं की ताजा लिवाली से दिल्ली के सर्राफा बाजार में इस बहुमूल्य धातु की कीमत 80 रुपये की तेजी के साथ 30,780 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं की उठान बढ़ने के कारण चांदी का भाव भी 520 रुपये बढ़कर 41,000 रुपये के स्तर को लांघकर 41,270 रुपये प्रति किलो हो गया।

बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू हाजिर बाजार में त्यौहारी सत्र की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ताजा लिवाली के कारण मुख्यत: सोने की कीमतों में सुधार आया लेकिन विदेशों में कमजोर रुख ने तेजी को कुछ सीमित कर दिया। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.35 प्रतिशत गिरकर 1,305.70 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी 0.41 प्रतिशत घटकर 17.09 डॉलर प्रति औंस रह गया। उन्होंने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये के अवमूल्यन होने से सोने का आयात महंगा हो गया और इसके कारण भी कीमतों में तेजी आई।राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्ध वाले सोने का भाव 80-80 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 30,780 और 30,630 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

विगत दो कारोबारी सत्रों में सोने के भाव में 150 रुपये की गिरावट आयी थी। हालांकि गिन्नी का भाव 24,700 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहा। वहीं दूसरी तरफ चांदी तैयार की कीमत 520 रुपये बढ़कर 41,270 रुपये किलो हो गई जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 860 रुपये की तेजी के साथ 40,510 रुपये किलो हो गई। हालांकि, चांदी सिक्कों के भाव लिवाल 74,000 रुपये तथा बिकवाल 75,000 रुपये प्रति 100 इकाई के स्तर पर पूर्ववत बना रहा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़