आभूषण कारोबारियों के लिवाली घटने से सोना टूटा, चांदी चमकी

Jewelery traders fall due to gold, silver shines
[email protected] । May 31 2018 5:34PM

मजबूत वैश्विक रुख के बावजूद स्थानीय आभूषण कारोबारियों के लिवाली घटने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 90 रुपये टूटकर 32,000 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।

नयी दिल्ली। मजबूत वैश्विक रुख के बावजूद स्थानीय आभूषण कारोबारियों के लिवाली घटने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 90 रुपये टूटकर 32,000 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। वहीं, दूसरी ओर औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी 350 रुपये बढ़कर 41,000 रुपये के स्तर को पार करके 41,050 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। कारोबारियों ने कहा कि घरेलू आभूषण कारोबारियों के साथ-साथ खुदरा विक्रेताओं की कमजोर लिवाली से हाजिर बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट आई। हालांकि , वैश्विक स्तर पर सोने में मजबूती ने गिरावट को सीमित करने का प्रयास किया। 

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में, सोना 0.29 प्रतिशत बढ़कर 1,304.70 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी 0.42 प्रतिशत बढ़कर 16.56 डॉलर प्रति औंस पर रही। दिल्ली सर्राफा बाजार में , 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 90-90 रुपये गिरकर क्रम : 32,000 रुपये और 31,850 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। कल के कारोबारी सत्र में सोना 230 रुपये चढ़ा। हालांकि , आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपये प्रति इकाई पर टिकी रही। वहीं, दूसरी ओर चांदी हाजिर 350 रुपये बढ़कर 41,050 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी चांदी 340 रुपये बढ़कर 40,125 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल पर क्रमश : 76,000 रुपये और 77,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़